आपने सेना की परेड तो देखी ही होगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं और भारतीय सैनिक बाइक्स पर तरह-तरह के करतब दिखाते हैं. कई बार तो देखने में आता है कि एक ही बाइक पर कई सारे जवान बैठ जाते हैं.
यह नजारा हर किसी को बेहद ही उत्साहित और हैरान करने वाला होता है. देश में ऐसे बहुत सारे लोग भी हैं, जो सेना के जवानों की तरह ही ऐसा स्टंट (Stunt) करने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी तो वो इसमें सफल हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी मुंह की भी खानी पड़ती है. ऐसे स्टंट्स करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता. इसके लिए कड़े अभ्यास की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है,
जिसे देख कर हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें एक बाइक पर 2-4 नहीं बल्कि 10-10 लोग सवार दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियां आ-जा रही हैं. उसी में एक बाइक वाले ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है, क्योंकि उसकी बाइक पर 10 लोग सवार हैं. उसमें भी जो शख्स बाइक चला रहा है, वो इस स्टंट को और भी खतरनाक बनाने की कोशिश करता नजर आता है. वह इतने लोगों को बिठाकर बाइक के आगे वाले पहिये को उठाने की कोशिश करता है. हालांकि ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से वह बाइक को आगे से ज्यादा उठा नहीं पाता. यह काफी हैरान करने वाला स्टंट है, जिसे देख कर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ba.ljeet7175 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने इसे ‘खतरनाक स्टंट’ बताया है तो एक अन्य यूजर ने बाइक चलाने वाले को ‘हेवी ड्राइवर’ बताया है. इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ट्रस्ट लेवल हो तो ऐसा हो, वरना हो ही ना’.
https://www.instagram.com/reel/Cea_NnsN0Xq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet