बाइक पर खतरनाक स्टंट : एक युवक और दो युवतियों के बीच में बैठ कर रहे थे मस्ती, विडियो वायरल

0
1488

भारत की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई की सड़कों पर स्टंट करना तीन लोगों को भारी पड़ गया. तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक स्टंट करते एक युवक और दो युवतियों का वीडियो वायरल होने के बाद, इस तीनों के खिलाफ पुलिस (Mumbai Police) ने मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस तीनों की तलाशी में जुटी हुई है. मुंबई पुलिस ने एक नोटिस निकालकर पब्लिक से भी इन तीनों की पहचान बताने के लिए कहा है.

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में, बाइक चला रहे एक युवक के आगे और पीछे दोनों तरफ लड़कियां बैठी हैं और ये तीनों बाइक को एक पहिए पर दौड़ाकर खतरनाक स्टंट दिखा रहे हैं. बाइक सवार ये युवक आगे के पहिये को हवा में उठाकर कई मीटर तक लड़कियों के साथ सवारी करता हुआ नजर आ रहा है. यहां तक कि आगे बैठे लड़की और लड़का, पीछे बैठी लड़की पर लगभग गिर लुढ़क जाते हैं.

ये वीडियो देखने पर किसी को भी डरावना लग सकता है, लेकिन बाइक पर बैठे इन तीनों को ये स्टंट करना रोमांचित लग रहा होता है. पोथोल वॉरियर्स फाउंडेशन (पोथोल वॉरियर्स फाउंडेशन) ने इस बाइक स्टंट के वीडियो (Bike Stunt Video) को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. कैप्शन में उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए बाइक नंबर के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है. वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तीनों की तलाश में जुटी हुई है.