अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव में कलयुगी बेटे ने पुराने आपसी विवाद के मामले को लेकर अपने बुजुर्ग पिता की अपनी पत्नी व बेटी के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि बहू और पोती बुजुर्ग से झगड़ा कर रहे है। इसी दौरान बेटे भी आ गया और अपने ही पिता को लाठी से बेहरमी से पीटने लगा। तभी किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौजपुर निवासी दौलतराम सैनी का अपने पिता मिश्रीलाल सैनी उम्र 72 वर्ष के साथ आपसी विवाद चल रहा है। वही वहीं शनिवार को मिश्रीलाल के बेटे दौलत राम की पत्नी व बेटी ने पहले तो बुजुर्ग मिश्री लाल सैनी के साथ मारपीट की। मां बेटी के द्वारा मारपीट करने के दौरान ही दौलतराम सैनी मौके पर पहुंचता है और लाठी से अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से मारपीट करता है। वही कुछ जागरूक लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, मारपीट में गंभीर रुप से घायल मिश्रीलाल सैनी को उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल का उपचार किया गया। वही संबंध में मृतक के दूसरे बेटे कमलेश ने पुलिस थाने में रास्ते में जा रहे उसके पिता को रोककर गला घोट कर मारने का प्रयास व लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। वही पुलिस के द्वारा मारपीट में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग का मेडिकल करवाया जा रहा है।