Johar36garh (Web Desk)|अभिनेत्री पायल घोष ने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पायल ने कहा कि उनकी सुरक्षा खतरे में हैं।
एक्ट्रेस पायल ने ट्वीट कर कहा, “अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किय। नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मदद कीजिए।
https://twitter.com/iampayalghosh/status/1307307613248462848?s=20
पायल के इस ट्वीट के बाद से कई फिल्मी कलाकारों की ओर से रिएक्शन आ रहे हैं। पायल के ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लिखा- हर आवाज मायने रखती है, #MeToo #ArrestAnuragKashyap.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1307348316519149571?s=20
वहीं, नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट किया। शर्मा ने ट्वीट कर पायल से एनसीडब्ल्यू को शिकायत भेजने को कहा है। एनसीडब्ल्यू इस मामले को देखेगा।
https://twitter.com/sharmarekha/status/1307341205878042628?s=20