जांजगीर : कमरे में मिला जवान और महिला की लाश, एक फंदे से तो बिस्तर में, मचा हडकंप 

जांजगीर-चांपा जिले में एक कमरे में अलग-अलग जगहों में दो लाश मिलने से हडकंप मचा हुआ है | 11वीं वाहिनी छ.स. बल पुटपुरा कॉलोनी में जवान की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली. वहीं दूसरी लाश एक महिला की बेड पर पड़ी हुई मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा के 11वीं वाहिनी बटालियन पुटपुरा कॉलोनी के बंद कमरे से बदबू आने लगी और कमरे के अंदर जवान की फांसी पर लटकती शव मिली. जिसके बाद कॉलोनी वालों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे के बेड में एक महिला की भी लाश मिली. एक कमरे में दो पुरानी लाश को देखकर पूरे कालोनी में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव की पहचान आरक्षक राय सागर के रूप में किया और महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों की लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है.

See also  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन

वहीं मामले में मृतक आरक्षक के परिजन के अनुसार जवान की शादी नहीं हुई थी. उसके पिता ने बताया रामसागर के लिए शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे. वह 15 दिन की छुट्टी के बाद 2 जनवरी को ड्यूटी पर वापस आया था. मामले में पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है.