नवागढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में बहते हुए मिली लाश, हत्या की आशंका

जांजगीर जिला के नवागढ़ में आज सुबह नहर में एक बहती हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया| लोगों ने इसको देखा और इसकी सूचना डायल 112 को दी। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अवरीद और सेमरा के बीच कोटिया माइनर नहर के पास की है। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टेस्ट के लिए टीम बुलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमृत निवासी जवाहर धीवर 70 साल के रूप में उसके पुत्र ने की है। गोधन से धुरकोट जाने वाली मुख्य नहर के पास अभी भी उसका कपड़ा पड़ा हुआ है। लाश के हाथ और पैर एक कपड़े से बंधा हुआ है। जिसे हत्या की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रतिदिन की तरह सुबह 4:00 बजे के आसपास दिशा मैदान के लिए घर से बाहर निकाला था काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचा था। इसी बीच उनको जानकारी मिली कि कोटिया माइनर नहर के पास एक लाश फांसी हुई है। इसके सूचना सेमरा निवासी ने 112 को देती थी| डायल 112 की टीम और नवागढ़ पुलिस के पहुंचने के बाद शव को लोगों की मदद से नहर से बाहर निकल गया| जिसमें मृतक का एक हाथ और एक पैर कपड़े से बंधा हुआ था | परिजनों के पहुंचने के बाद शव की पहचान की गई। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस विभाग ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है खबर लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम अभी नहीं पहुंची हुई है।

See also  जांजगीर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवती से दुष्कर्म, असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार