शिवरीनारायण में महानदी किनारे बोरे में मिला शव, 13 सितम्बर से लापता था युवक

0
225

जांजगीर जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम महानदी किनारे खून से सना बोरा दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिर्रा पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, ये मामला जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र का है. यहां महानदी के किनारे प्लास्टिक के बोरा में एक शव पाया गया. बोरा खून से सना हुआ था. इसकी खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नदी गए लोगों ने इसकी सूचना बिर्रा पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर फौरन पहुंची और बोरा खोला तो उसमें शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही जांजगीर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस बोरा के अंदर मिले शव की शिनाख्त की गई.

बोरी के अंदर लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मृतक की पहचाना सलखन गांव निवासी संतोष कश्यप के रूप मे किया गया, जो 13 सितम्बर से लापता था. 14 सितम्बर को परिजनों ने शिवरीनारायण थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई थी. मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया था. मृतक की पहचान होने के बाद आज शव का पोस्टमार्टम किया गया.

मर्डर, कब, कहां और क्यों हुआ: बोरे में बंद मिले शव की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. मृतक के संपर्क में आने वाले सभी दोस्तों, रिश्तेदारों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस सभी आरोपी तक पहुंचने के लिए जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि 36 घंटा पहले हत्या को अंजाम दिया गया था.