CG : पति की फांसी पर तो पत्नी की बिस्तर पर मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस 

पेंड्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पेंड्रा के शिकारपुर के रहने वाले पत्नी प्रीति रजक और पति मोहिंदर रजक जोकि दोनों ही सरकारी छात्रावास में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का काम करते थे| जिनकी लाश बंद कमरे में मिली है। मौके पर जब एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की टीम पहुंची तो पाया कि पति फांसी पर लटका हुआ मिला तो वही पत्नी की लाश बिस्तर पर मिली थी।

पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के शिकारपूर इलाके मे आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक साथ एक घर मे रहने वाले पति की लाश फाँसी पर लटकी मिली जबकि पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई मिली है| पति पत्नी के साथ उसका 7 साल का बेटा भी साथ मे रहता था जब मा को अचेत देखा और पिता भी उसे सुबह दिखाई नही दिए और घर के मोबाइल पर घटी आ रहा थी| जिसके बाद घर के बगल में रहने वाली बड़ी माँ के पास गया और मोबाइल दिया मोबाइल में बड़ी माँ बात की और उसके बाद बच्चे के साथ घर जाकर देखी तो उसके होश उड़ गए पत्नी प्रीति रजक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था जबकि दूसरे कमरे में पति मोहित रजक का शव फाँसी पर लटका हुआ मिला|

[metaslider id=”152463″]

घटना के बाद मोहल्ले के लोगो और परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल पेण्ड्रा पुलिस को दी पुलिस टीम के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौक़े पर पहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी है मृतक और उसकी पत्नी दोनों टिकरकला स्थित एकलव्य विद्यालय में महिला प्रीति रजक सफाई कर्मचारी और उसका पति मोहित रजक चौकीदार के रूप में कलेक्टर दर की मजदूरी पर काम करते थे। वही आसपास के लोगो की माने तो कल शाम तक दोनो पति पत्नी बिल्कुल सामान्य थे और दोनो बच्चे को लेकर घूमने फिरने भी गए थे वही पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।। पुलिस सभी दिशाओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच किए जाने की बात कह रही है।।

Join WhatsApp

Join Now