पामगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई मिली लड़की का शव, नहीं हो पाई है पहचान

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज एक युवती के शव पेड़ से लटका हुआ मिला। युवती की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी का है। घटना स्थल पर 112 की टीम पहुंच चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीण जब दिशा मैदान के लिए डैम के पास पहुंचे तो देखा की एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला| लोगों ने आसपास पता करने पर भी युवती का कोई पता नहीं चल पाया है| अनुमान लगाया जा रहा है की युवती आसपास के गाँव की नहीं है। युवती की उम्र 20-22 साल के आसपास की आंकी जा रही है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल मौके पर 112 की टीम पहुंची हुई है।

See also  चालक के खिलाफ मामला दर्ज, सुआडेरा के पास नाले में गिरी थी बस, मतदान दल वापसी के दौरान हुआ था हादसा