दुर्ग जिला में युवक ने टावर में चढ़कर फांसी लगा ली। सुबह जब घरवालों ने उसकी लटकती हुई लाश देखी तो थाने में शिकायत की। पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत एसीसी चौक की है |
इसे भी पढ़े :-विदाई से पहले मचा कोहराम, 2 की मौत, 2 गंभीर, अचानक दौड़ पड़ी दुल्हन की कार
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम आत्माराम निषाद उम्र 48 साल है। वो अपनी पत्नी बच्चों के साथ एसीसी चौक के पास रहता था और हमाली का काम करता था। आत्माराम की पत्नी ललिता ने बताया कि रविवार सुबह आत्माराम घर से बिना बताए कहीं निकला फिर वापस नहीं आया। देर शाम तक जब आत्माराम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह तक घर ना लौटने पर परिजन जामुल थाने शिकायत करने जाने वाले थे।