जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक की लाश उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| बताया जा रहा है कि युवक दिगर राज्य में काम करता था| दीपावली की छुट्टी मनाने वह कुछ दिनों पहले ही घर आया हुआ था| मामला मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरा का है।
मिली जानकारी के अनुसार जेवरा निवासी दिलीप प्रजापति उम्र 25 साल की लाश मंगलवार की देर शाम घर के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली| परिजन जब कमरे में पहुंचे तो शव को देखा इसके बाद उसकी सूचना गांव वालों और पुलिस को दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के शव को पोस्टमार्डम के लिए सुरक्षित रख दिया|
इस दौरान परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक पेट और सीने के दर्द से काफी परेशान रहता था| कई जगह इलाज भी कराया किंतु आराम नहीं मिल रहा था। जिससे वह काफी परेशान रहता था| आत्महत्या की एक वजह ये भी माना जा रहा है| फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।