जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में एक बुजूर्ग दंपत्ति की लाश घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। दोनों कच्चे मकान के छज्जे मेें महज 07 फिट की उंचाई पर लकड़ी से दो साड़ी के टुकड़े बंधे हुए मिले| दोनों फंदे टूटे हुए हैं। बुजुर्ग की लाश पलंग पर मिली तो वहीं महिला की लाश जमीन पर थी। दंपत्ति के बेटे का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाई है। घटना पामगढ़ थाना के ग्राम डोंगाकोहरौद की है | मामला संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है |
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के निवासी मोहन लाल कश्यप उम्र (73 साल) और उसकी पत्नी ललिता कश्यप उम्र (60 साल) का शव उनके घर के कमरे में सदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। उनके बेटे दिनेश कश्यप का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाई है जबकि लाश साड़ी से बने फंदे से दूर मिली है। मौके पर पहुची पुलिस ने पाया कि फंदे कमरे की लकड़ी से लटके हुए हैं जमीन से लकड़ी की उंचाई 07 फिट है और दोनों फंदे कटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मोहन लाल कारपेंटर का काम करते थे उनके 03 बेटे और 03 बेटियां हैं तीनों बेटियां ब्याही जा चुकी हैं वहीं 02 बेटों की शादी हुई है जबकि एक बेटे की शादी नही हुई है। बेटे-बहु उसी घर के अलग अलग कमरों में रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक घर में अक्सर पारिवारक विवाद होता था जिसकी वजह से बुजुर्ग दंपत्ति परेशान रहते थे, 07 जुलाई को भी घर में जमकर विवाद हुआ था। फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है परिस्थितियों को देखते हुए फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है |