जांजगीर के नदी में मिली तैरती मिली ट्रेलर चालक की लाश, हत्या या हादसा जाँच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा जिले के हसदेव नदी के गेमन पुल के नीचे पानी में तैरता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है। मौत का कारण अज्ञात है, एनिकट से फिसल कर गिरने से नदी के पानी में डूबने से मौत हुई होगी है। पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है,चांपा थाना क्षेत्र की है घटना।

एसडीओपी यदुमणि सिदार से मिली जानकारी अनुसार,, आज सोमवार को हसदेव नदी में नहाने गए लोगो ने नदी ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को हसदेव नदी से बाहर निकाला गया। मृतक के जेब से एक मोबाईल और गणेश पंडाल का कूपन बरामद हुई है। जिससे मृतक की पहचान मनोज कुमार साहू निवासी लछलपुर (साबरिया डेरा) के रूप में की गई है। जोकि बिहार का मूल निवासी है यहां मृतका अकेला रहता था और ट्रेलर वाहन को चलवाने का काम करता है। गणेश पंडाल के समिति के लोगो ने बताया की रविवार को मनोज कुमार साहू कूपन कटा कर गया है और शराब के नशे में भी था।

See also  Breaking : जांजगीर जिला में आज मिले 20 नए संक्रमित, पामगढ़ ब्लॉक से 2 मरीज़

आशंका है की हसदेव नदी में बने एनिकट से पैदाल चलते हुए दूसरी तरफ जाने के दौरान पैर फिसलने से गिरा होगा और पानी में डूबने से मौत हुई होगी। फिलहाल की मौत का कारण अज्ञात है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।