Pamgarh : नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के पामगढ़ में देर रात नहर में बहती हुई एक युवक की लाश मिली है। संभवत यह अकलतरा क्षेत्र से बहते हुए पामगढ़ के पचरी मुख्य मार्ग के पास पहुंचा था जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और शव को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। आज युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात युवक टहलने के लिए नहर के पास गए हुए थे इसी दौरान हाथ पैर धोने के लिए जब नहर में उतरे तो बहती हुई लाश को देखा जिसे देखते ही सभी युवक हो गए धीरे-धीरे बाद गांव में पूरी तरह फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला युवक की उम्र लगभग 19 से 20 साल की जा रही है रवि फसल के लिए नहर में पानी छोड़ा जा रहा है संभवत अकलतरा क्षेत्र से बहता हुआ यह युवक का शव आया हुआ होगा। युवक ने सफेद रंग की कमीज और काले रंग का पेंट पहना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सबको पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर आसपास के थाना क्षेत्रों में जानकारी भेज दी है।

Join WhatsApp

Join Now