जांजगीर चांपा जिले के नहरिया बाबा मंदिर के पास से होकर गुजरी हसदेव नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। नहाने के समय पानी में डूबने से मौत की आशंका पुलिस ने जताया है। शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। मृतक युवक की पहचान के लिए फोटो जिले के सभी थाना क्षेत्र में भेजी गई है। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :-लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी
नैला चौकी उप थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि, शनिवार को नहर में नहाने गए लोगों ने नहरिया बाबा मंदिर के पास बने फाल पुल के पास शव को पानी के तैरता देखा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू
आशंका है कि नहर में नहाने के दौरान पैर फिसला गया होगा और नहर में गिरने से उसकी पानी में डूबने से मौत हुई होगी। सिर पर चोट के निशान मिले है शव ज्यादा खराब नहीं हुआ है। मृतक ने केवल अंडर वेयर ही पहना हुआ है। मृतक युवक की पहचान के लिए फोटो सभी थाना क्षेत्र को भेजी गई है जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल शव को मर्चुरी में रखा गया है 48 घंटों तक मृतक की पहचान होने तक रखा जाएगा। पहचान नहीं होने पर पीएम कराकर शव को पुलिस टीम के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।
20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए, कम ब्याज और आसान किस्तों पर, जाने कोटक महिंद्रा बैंक की योजना