लटकती हुई मिले युवक की लाश : जांजगीर जिला के पामगढ़ में नाले के किनारे पेड़ में एक व्यक्ति की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। लाश लगभग दो-तीन दिन पुरानी होने की संभावना है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड के हेड़सपुर खार की है।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : रैली के बाद बिगड़ी नवनिर्वाचित सरपंच की तबियत, इलाज के दौरान मौत, शोक में डूबा गाँव
लटकती हुई मिले युवक की लाश : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुटराबोड में हेडसपुर के नाला खार के पास लगे एक पेड़ में आज सुबह लोगों ने एक झूलती हुई लाश देखी। इसकी सूचना गांव में आग़ की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन किसी को भी उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं हो रही है। संभवत यह लाश किसी अन्य गांव के रहने वाले की हो सकती है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। हालांकि पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस के जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।
पत्नी हार गई सरपंच का चुनाव, बीच चौराहे पर पति ने लगाई फांसी, गांव में फैली सनसनी