CG : होटल में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवक लाश, जाँच में जुटी पुलिस 

मध्य प्रदेश के शहडोल के एक होटल में छत्तीसगढ़ के युवक का शव मिला है। युवक पांच तारीख को शहडोल आया था। सोमवार को जब वह बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों को शंका हुई, जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो वह अर्धनग्न अवस्था में बेड में मृत पड़ा था। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना कोतवाली अंतर्गत स्थित शिवम होटल की है।
जहां रूम नम्बर 104 में युवक का अर्धनग्न अवस्था शव मिला। मृतक युवक का नाम अंशुल शुक्ला है। जो छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर का रहने वाला था। वह 5 तारीख को बैकुंठपुर से शहडोल आया था। उसकी मौत कैसे हुई है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now