जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज तड़के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. प्रथम दृष्टि में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई हैं कर जांच कर रही है. साथ ही बिलासपुर से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई है. जिसके बाद जांच में मदद मिलेगी. घटना ग्राम पंचायत भिलौनी का है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भिलौनी निवासी सन्तु यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 26 साल है. जिसकी लाश को रविवार की तड़के 3-4 बजे के आसपास ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. युवक की लाश मृतक के घर के पास ही मिली है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को रात 9-10 बजे के बीच स्कूल के आसपास देखा गया था.
मृतक के पिता ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास बच्चों ने बताया कि स्कूल के पास औंधे मुँह एक लाश पड़ी है, जब उसे पलट के देखा गया तो वह लाश सन्तु की ही थी, शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. उसका चप्पल लाश से कुछ मिला. मौके को देखकर हत्या का संदेह जताया जा रहा है.
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर पूछताछ कर रही है. और बिलासपुर से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई है. जिसके बाद कुछ नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.