पामगढ़ : तालाब में मिली 20 दिनों से लापता युवक की लाश, कपड़े से हुई पहचान, जाँच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के पामगढ़ में 20 दिनों से लापता एक युवक की लाश उसके घर से कुछ ही दूर तालाब में मिली है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम चंडीपारा की है|

 

इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में

 

मिली जानकारी के अनुसार चंडीपारा निवासी करण दिनकर पिता स्वर्गीय हेतु राम दिनकर उम्र 35 वर्ष पिछले 15 दिसम्बर से लापता था| काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 23 दिसम्बर को पामगढ़ थाना में गुम इंसान दर्ज कराया| इस बीच रविवार की दोपहर युवक के घर से कुछ ही कदम दूर तालाब में झाड़ियों के पास एक लाश तैरती हुई मिली| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला| शव पूरी तरह गल चुकी थी | परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की|फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जाँच कर रही है|

 

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए 5 सरकारी योजनाएं, जाने कौन-कौन सी ?

Join WhatsApp

Join Now