Pamgarh : व्यवसायी पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, दूकान के सामने हाइवा खड़ी करने से मना करने पर हुआ था विवाद

जांजगीर जिला के पामगढ़ में दूकान के सामने हाइवा खड़ा करने से मना करने पर नाबालिक समेत 4 लोगों ने व्यवसायी पर हत्या करने की नियत से डंडा, राड वील पाना, पेचकस तथा ईट से मारकर प्राणघातक हमला कर दिया | परिजनों की आवाज सुनकर सभी फरार हो गए | शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506,323, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है| जबकि बालक को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया जाएगा| मामला ग्राम पंचायत भैसों का है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसों निवासी प्रार्थी राजेश प्रजापति पिता नंदकुमार प्रजापति उम्र 32 की जेवरा मोड़ मेन रोड भैंसो के किनारे मे छोटा सा किराना एवं जनरल स्टोर चलाता है | 29 सितंबर की रात 8:30 बजे के आसपास मोनू साहू अपना हाईवा वाहन खड़ी किया था| जिसे प्रार्थी द्वारा हटाने को कहने पर मोनू साहू, फिरत साहू एवं सोनू साहू सभी निवासी भैंसों एवं विधि से संघर्षरत बालक ने एक राय होकर प्रार्थी की हत्या करने की नियत से डंडा राड वील पाना एवं पेचकस तथा ईट से मारकर प्राणघातक हमला कर दिया |

See also  महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता

जिससे सिर, चेहरे, ओठ के पास व पेट के दाहिने व बांये भाग मे गंभीर चोट आई | वे सभी बोल रहे थे कि आज इसको जिन्दा नही छोड़ना है मार डालना है| हमले के बाद वह वही गिर गया| आवाज सुनकर मां श्याम बाई, पत्नी ज्योति, दादी ईतवारी बाई चिल्लाते हुये आये तब वे लोग मौके से भाग गये| शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण के आरोपी मोनू साहू, फिरत साहू एवं सोनू साहू सभी निवासी भैंसों को दिनांक 30 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया| वही प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया जाएगा|
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक शिव चन्द्रा, अरुण सिंह प्रधान आरक्षक अजय कुमार, विजय निराला आरक्षक श्रीकांत सिंगर, शिव सागर, भुनेश्वर साहू एवं रज्जू रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा