जानलेवा सफर, एक साथ 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सामने आया घटना का लाइव विडियो

तमिलनाडु के विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी के मोपेड से टकराकर पलट जाने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मदुरै जिले के पुलिस अधीक्षक, अरविंद के अनुसार, “यह घटना तब हुई जब विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी एक मोपेड से टकरा गई.” अधिकारी ने आगे बताया कि पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के थे और मदुरै के विलापुरम इलाके के रहने वाले थे. मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


इसे भी पढ़े :-प्रेमिका किसी और से हो गई सगाई, प्रेमी ने खाया ज़हर, अब लगा रहा जान बचाने की गुहार 


 

 

 

See also  नोबेल सम्मान पर संकट: मारिया कोरिना मचाडो के अवॉर्ड लेने में आई बड़ी बाधा

 


इसे भी पढ़े :-10 साल की बच्ची की दर्दभरी कहानी, माँ अपने बॉयफ्रेंड से करवाती थी रेप, पिता के मरने के बाद उससे करवाना चाहती थी वेश्यावृत्ति