रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में स्थित श्रीजी होटल में पुलिस ने आधी रात को छापामार कार्रवाई की। यहां संदिग्ध हालत में चार युवक और दो युवतियां पकड़ी गईं हैं। युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। ये युवक-युवतियां आनलाइन होटल बुकिंग कराकर यहां ठहरे थे।
आसपास के निवासियों ने बीते कुछ दिनों से होटल में कुछ गलत होने की सूचना पुलिस को दी थी। यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने आधी रात को छापामार कार्रवाई की। जहां से संदिग्ध हालत में छह लोगों का पकड़ा गया। चार युवकों के अलावा होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए युवक-युवती बालोद, भिलाई, खड़गपुर और रायपुर के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। युवतियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि श्रीजी पैलेस नामक होटल श्रीनगर खमतराई थाना क्षेत्र में है। जहां बीते कई दिनों से लड़के लड़कियों का आना-जाना होता था।
उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने डायल 112 में फोन पर इसकी शिकायत की थी कि उनके कॉलोनी में स्थित श्रीजी होटल में कुछ लड़के-लडकियां रुके हुए हैं और वहां पर कुछ गलत काम हो रहा है। शिकायत पर होटल में दबिश दी गई। संदिग्ध अवस्था में दो लडकियां और चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
फेसबुक में दोस्ती, होटल में मिलने की बनी योजना
खमतराई में पकड़े गये युवक युवतियों की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी। और आनलाइन माध्यम से सुरक्षित एरिया होटल देखकर बुकिंग करवाई थी। सीएसपी का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश मे आनलाइन होटल बुकिंग के माध्यम से लीगल तौर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। वैसे इस मामले में पुलिस ने होटल बंद करवा दिया है और होटल प्रबंधन के लोगों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही होटल का गुमास्ता लायसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जा रहा है।