Johar36garh (Web Desk)|मॉनसून के एक महीने पहले दस्तक देने के बाद अब मॉनसून देश के बाकी राज्यों में भी पहुंच चुका है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. हैदराबाद भी बारिश के कहर से परेशान है. शहर में लगातार बारिश होने से शहर के उस्मानिया जनरल अस्पताल के वार्ड में पानी भर गया है. वार्ड में पानी भरने के कारण यहां भर्ती मरीज काफी परेशान है और लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जल भराव से पूरे अस्पताल में परेशानी बढ़ गई है. अस्पताल का शायद ही ऐसा कोई कोना बचा हो जहां यह स्थिति ना देखी जा सकती हो. ऐसे में यहां इलाज करवा रहे मरीजों को इसके कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तस्वीरों के सामने आने के बाद तेलंगाना की सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर राज्य की विपक्षी पार्टियां भी केसीआर सरकार पर सवाल उठा रही है कि क्या मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इसी डेवलपमेंट की बात करते हैं?
उधर तेलंगाना बीजेपी के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने उस्मानिया जनरल अस्पताल का दौरा किया, जो सोमवार रात को बारिश के बाद सीवेज पानी से भर गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले को देखने का अनुरोध किया.
आपको बता दें कि उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का भी इलाज चल रहा है. ऐसे में बारिश के कारण स्थिति को और भी गंभीर कर दिया है. यहां के स्टाफ मरीज और परिजनों को इसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Osmania General Hospital after few hours of rain https://t.co/T95zPkGdJN
— Saiprasad (@Saiprasad_drlng) July 15, 2020