16 प्रतिशत आरक्षण को लेकर प्रदर्शन, रैली निकालकर जलाया मुख्यमंत्री, शिव और रूद्र का पुतला

जांजगीर के पामगढ़ में अनुसूचित जाति के युवा 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आज रैली निकालकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद डॉ अंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री, नगरीय मंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का पुतला दहन किया गया | पूर्व में युवाओं द्वारा पामगढ़ के मुख्य मार्गों से रैली निकाली और तीनों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए | साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही | प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुई | जिन्होंने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा |

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की भाजपा की रमन सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करते हुए 12 प्रतिशत कर दिया था | कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में पुनः 16 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के बाद 4 की बजाए केवल 1 प्रतिशत ही बढ़ाया जोकि न्याय संगत नहीं है | उनका कहना है की उन्हें पूरा 16 प्रतिशत आरक्षण चाहिए तभी बात बनेगी | अनुसूचित जाति के युवा आज दोपहर सतनाम भवन से डीजे के साथ रैली निकाली| जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुई | सभी 16 प्रतिशत आरक्षण की तख्तियां लेकर सड़क पर चल रही थी |

See also  चीन पर मोदी सरकार नरम क्यों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल VIDEO

इस दौरान सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए| रैली मुख्य मार्गों से होते हुए डॉ अंबेडकर चौक पहुंची जहां मानव श्रृंखला बनाकर राज्य सरकार को जमकर कोसा| उन्होंने 16 आरक्षण नहीं देने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी | साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात भी कही | प्रदर्शन के बाद सभी ने जिन्होंने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा |