JJohar36garh News|देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 12,516 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 13,155 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा देश में 501 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,44,14,186 है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है, जो 267 दिनों में सबसे कम हैं. देश में लगातार 35 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 138 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं कुल रिकवरी मामलों की संख्या 3,38,14,080 है. साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,62,690 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,79,51,225 है. रिकवरी रेट 98.26 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शुक्रवार को बताया कि देश में गुरुवार को कोरोनावायरस के लिए 11,65,286 सैंपल टेस्ट किए गए. गुरुवार तक कुल 62,10,67,350 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले और 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है. बुधवार से 7,638 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 49,36,791 हो गई है. वहीं संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 69,625 रह गई है.
वहीं गुजरात में गुरुवार को कोरोनावायरस के 40 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,26,866 पर पहुंच गई, जबकि इस महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को अस्पतालों से 21 लोगों को छुट्टी दिए जाने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,542 हो गई है, गुजरात में अब कोविड-19 के 234 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से सात वेंटीलेटर पर हैं.
पंजाब में गुरुवार को कोरोनावायरस से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 48 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 6,02,695 पर पहुंच गई. राज्य में मौत के नए मामले होशियारपुर, लुधियाना और मोहाली से सामने आए. इसी के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 16,570 हो गई है. संक्रमण से 21 मरीजों के उबरने के साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,859 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के नए मामले में इजाफा हुआ है। गुरुवार को 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश में 33 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। 24 घंटे में मिले 26 नए मरीजों के बाद प्रदेश में अब 10 लाख 6 हजार 271 कोरोना मरीज मिल चुके है और 9 लाख 92 हजार 468 लोगों कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब 13 हजार 587 लोगों इस महामारी से अपनी जान गवा चुके हैं। Also Read – नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने किया कार्यभार ग्रहण फिर बढ़ी चिंता त्यौहारी सीजन के बाद राजधानी में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि दो महीने बाद राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा दहाई पारा किया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा था कि त्यौहारी सीजन के बाद के दस दिन बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं अब मामलों में बढ़ोतरी देख चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य अफसरों ने इन दस दिनों में विशेष मोटारिंग की जरूरत बताया है।