7 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम ‘’फ्री-फायर’’ से घर को किया बर्बाद, परिवार कि सारी सेविंग्स को उड़ा दिया

0
335

कर्नाटक से एक बड़ा ही चौका देने वाला घटना सामने आया है. जहां एक 7 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम ‘’फ्री-फायर’’ में अपने परिवार कि सारी सेविंग्स को उड़ा कर रख दिया है. बताया जा रहा है की बच्चे को वीडियो गेम खेलने की लत लग गई थी और उसने इन गेम-खरीदारी के चक्कर में घरवालों के बिना जानकारी के हजारों रुपये गेम में बर्बाद कर दिए.

 

इसे भी पढ़े :-आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम

 

परिवार कि सारी सेविंग्स को उड़ा दिया : वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा माता- पिता के गुस्से से बचने के लिए रोते हुए इधर-उधर भागते हुए बिस्तर पर चढ़कर छुपने की कोशिश कर रहा है . वही एक व्यक्ति उससे सवाल कर रहा है. इस घटना ने ऑनलाइन गेमिंग के खतरे को उजागर किया है. इसके साथ ही ये घटान बताता है कि माता-पिता को बच्चों कि ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखने की जरूरत है. इसके अलावा पैसे खर्च करने के सभी माध्यमों को सावधानी से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है.

 

अब यूट्यूब वीडियो देखने वाले को भी मिलेगा पैसा, जाने कैसे