बलौदाबाजार जिले के गांव देवरबोड़ के युवाओं ने 1 नवम्बर से गांव में पुस्तकाल खोलने का निर्णय लिया है | इस संबंध में भिसुन देव वनराज के मार्ग दर्शन पर सभी युवा वर्ग के भाईयो द्वारा समीक्षा मीटिंग रखा गया। जिसमें गांव के बीच गली में ग्रन्थालय रखने का निर्णय लिया गया| जिसमें डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित सभी पाठ्यक्रम पुस्तक उपलब्ध है। जिसको सभी लोग पढ़ सके । जिसमे हमारे महापुरुषों का योगदान, संघर्ष, बलिदान से हमारे नए पीढ़ी के लोगो को पता चले,, फ़िजूल के कार्यों से समय निकाल कर पढ़ाई लिखाई को महत्व दे।।गाँव के लोग वास्तविक पढ़ाई नही करेगा तब तक गाँव का विकास नही होगा| आप लोग यदि महापुरुषों का जीवनी पढ़ लिए तो आपके आने वाली संताने का अवश्य भला होगा।।
देवरबोड़ के युवाएँ गांव में खोलगे 1 नवम्बर से पुस्तकालय
By Basant Khare
0
456
Previous article