JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में देवउठनी को लेकर इस वर्ष लोगों में उत्साह कम नज़र आ रहा है, लोग खरीददारी करने नहीं आ रहे हैं, जिसका सीधा असर गन्ना व्यवसायियों पर पड़ रहा है| व्यवसायी क़र्ज़ लेकर गन्ना लाए हैं, लेकिन सही बिक्री नहीं होने से माथे पर चिंता की लकीरें खींचती नजर आ रही है|
हर साल देवउठनी पर पामगढ़ में कई किलोमीटर तक सड़क किनारे व्यवसायी गन्ना लगाकर बेचा करते थे| बड़ी-बड़ी ट्रकों में भरकर गन्ना मंगाया करते थे, जो भी कम पड़ जाता था| वर्तमान में महज 20-30 दुकाने ही पामगढ़ मुख्यालय में लगी हुई है| वह एक छोटे गाड़ी में लाए हुए गन्ने को 3-4 अलग-अलग व्यापारी बेच रहें हैं| इतना कम गन्ना रखें हैं उसके बाद भी वह नहीं बिक रहा है| जिससे वे काफी परेशान नज़र आ रहे हैं | व्यापारियों का कहना है की अब की बार लोगों में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है |