जांजगीर में देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या 

Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर जिला के खोखसा में आज जमीन विवाद में पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी |  पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया और जाँच शुरू कर दी है |
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना के ग्राम खोखरा वार्ड नंबर 12 के समलाइ चौक का है मामला, मृतक विजय कटकवार की हत्या , जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या, 8 साल से बाहर था मृतक विजय कटकवार ,अपनी पत्नी को छोड़कर रहता था बाहर , अचानक घर पहुचा तो जमीन का विवाद हुआ विवाद बढ़ते गया तब छोटे भाई संजय और मृतक की पत्नि आक्रोश में आकर हमला कर उसकी हत्या कर दिए , हत्या के दो आरोपी देवर और पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिश जांच में जुटी है,

See also  रायपुर में पानी की समस्या समाधान: अब रोबोट करेंगे पाइपलाइन की जांच