JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आज नगर पंचायत शिवरीनारायण में मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम महंत के चंडीदाई मंदिर परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। डॉ. महंत ने यज्ञशाला, रसोई कक्ष, तालाब सौंदर्यीकरण, श्री आस्था मंच, नवग्रह वाटिका और नक्षत्र वाटिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
डॉ. महंत सहित उपस्थित अतिथियों ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांग पर चंडीदाई मंदिर परिसर में ज्योति कलश का निर्माण के लिए सहमति व्यक्त की।
डॉ. महंत ने कहा कि हमारी धार्मिक परंपराएं समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। हमारे बुजुर्गों से मिले संस्कार और सीख के कारण ही हम धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। श्री देवेश सिंह ने गांव में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।