मामा को लगाया लाखों चूना, ढाबा संचालक भांजे पर जानलेवा हमला, विडियो आया सामने

0
105

ढाबा संचालक भांजे पर जानलेवा हमला : रायपुर के न्यू पंजाब ढाबा संचालक और स्टाफ के साथ देर रात मारपीट की घटना हुई है. लाखों रुपए की लेन-देन के कारण आरोपी मामा जगीर सिंह अपने 4 साथियों के साथ ढाबे में हथियार के साथ घुस गया. आरोपियों ने ढाबे के मालिक के लिए भांजे गुरुजीत सिंह, मैनेजर और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की. मामला उरला थाना क्षेत्र का है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जगीर सिंह ढाबा संचालक गुरुजीत सिंह का मामा, जिसने लोन पर ट्रक दिलवाया था. हालांकि किस्त नहीं पटाने पर आरोपी मामा को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ. इससे आक्रोशित जगीर उर्फ शब्बा अपने साथियों के साथ शनिवार की देर रात फरसा, तलवार, गंडासे और डंडे लेकर घुस गया और पहले मैनेजर पर हमला कर दिया. मैनेजर ने जब चिल्लाना शुरू किया तो ढाबा संचालक गुरुजीत सिंह और बाकी स्टाफ बाहर आए.

 

इसे भी पढ़े :-शादी समारोह में आई 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

 

जिसके बाद आरोपियो ने उनको भी डंडे और तलवार से पीटना शुरु कर दिया. किसी तरह सभी मौके से जान बचाकर भागे. आरोपी जगीर उर्फ शब्बा चिचोला राजनांदगांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल तीन आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

 

 

प्रेमिका की मां की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार