Breaking : VIDEO: जांजगीर जिला के एक ढाबे में वेटर की हत्या, सिर पर पत्थर मारने के निशान, मस्तूरी क्षेत्र का है युवक 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में गुरुवार की रात चाम्पा-कोरबा मार्ग स्थित केके ढाबा में युवक की खून से लथपथ लाश मिली है |  युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं |  मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र जांगड़े है जो मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है | सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी है और जाँच शुरू कर दी है |  युवक ढाबे में वेटर का काम करता था |

Join WhatsApp

Join Now