Johar36garh (Web Desk)|हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का हल्लाबोल जारी है. गुरुवार को दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ग्रेटर नोएडा के पास यूपी पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान धक्कामुक्की में राहुल गांधी भी ज़मीन पर गिर पड़े.
गुरुवार दोपहर दिल्ली से कुछ दूरी पर जब दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए.बता दें कि प्रशासन ने हाथरस की सीमाओं को सील किया हुआ है और धारा 144 लगाई गई है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हुई मौत ने राजनीतिक रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पहले ट्वीट के जरिए हमला करने के बाद गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने निकल पड़े. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचे राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में धारा 144 लगे होने की बात कहते हुए यमुना एक्सप्रेसवे में ही रोक लिया.
Earlier pictures of Congress leader #RahulGandhi being roughed up by Uttar Pradesh police at Yamuna Expressway, while he was on his way to #Hathras pic.twitter.com/tsJVuo4V1N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अकेला यहां से हाथरस जाना चाहता हूं. मुझे किस आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है मुझे ये बता दीजिए. इस पर पुलिस ने आगे नहीं जाने देने की बात कहते हुए जाने पर अड़े राहुल गांधी को धारा 188 के तहत हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है हिरासत में लेने के बाद राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश नोयडा ले जाने की तैयारी कर रही है.
#WATCH Rahul Gandhi, who has been stopped at Yamuna Expressway on his way to Hathras, asks police, "I want to walk to Hathras alone. Please tell me under which section are you arresting me."
Police says, "We are arresting you under Section 188 IPC for violation of an order. " pic.twitter.com/uJKwPxauv5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
#WATCH Just now police pushed me, lathicharged me and threw me to the ground. I want to ask, can only Modi Ji walk in this country? Can't a normal person walk? Our vehicle was stopped, so we started walking: Congress leader Rahul Gandhi at Yamuna Expressway,on his way to #Hathras pic.twitter.com/nhu2iJ78y8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
बड़े अपडेट्स:
4.45 PM: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक्सप्रेस-वे पर F-1 गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
4.28 PM- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लाला लाजपत राय ने कहा था मेरे तन पर पड़ा लाठी का एक एक वार अंग्रेजी राज के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. राहुल और प्रियंका गांधी के काफिले पर चल रहीं लाठियां भी योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.
4.08 PM- कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें एक्सप्रेस-वे पर गेस्ट हाउस में ले जाया गया है.
Shri @RahulGandhi, Smt @priyankagandhi & senior Congress leaders have been arrested by the UP police.#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/mZ3hMj84Z9
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
03.41 PM यूपी पुलिस की ओर से अब राहुल और प्रियंका को हिरासत में लेकर अलग जगह पर ले जाया गया है. जिस जीप में बैठाकर दोनों नेताओं को ले जाया जा रहा है, उसपर कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच तीखी बहस हो रही है. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. हालांकि, इसके बाद पुलिस राहुल-प्रियंका को जीप में बैठाकर ले गई. दोनों नेताओं को एक्सप्रेस-वे पर F1 गेस्ट हाउस ले जाया जा रहा है.