Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले आकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई.वहीँ दूसरी घटना धमतरी के सिहावा की है. यहाँ पर आकाशीय बिजली की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
पहली घटना धमतरी नगरी के ग्राम गोविंदपुर की है. 65 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ नेताम अपनी पत्नी मंगली बाई नेताम (58) के साथ अपने खेत में काम करने गया हुआ था. काम करने के दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक आंधी तूफान और तेज बारिश शुरू हो गया. इस दौरान दोनों खेत में ही बने कच्चे मकान में बैठ हुये थे, तभी अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. हादसे में दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी मृतकों के परिजनों को और पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
वहीँ दूसरी घटना धमतरी के सिहावा की है. यहाँ पर आकाशीय बिजली की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम फूलों बाई मरकाम है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.