Friday, November 22, 2024
spot_img

धमतरी में किराना सामान की आड़ में हो रही थी शराब की अवैध बिक्री

Johar36garh (Web Desk)| धमतरी में संयुक्त टीम ने रविवार 14 जून को ग्राम हरफतराई के किराना दुकान संचालक से देशी शराब का कुल 28 पौवा जब्त कर उसे आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बंदी बनाकर जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम हरफतराई में दबिश दी गई, जहां पर स्थित अमन किराना दुकान के संचालक कामता सोनवानी पिता कार्तिक राम (40 वर्ष) के द्वारा देशी मदिरा प्लेन पाव को 150 रूपए में बेचा जाना पाया गया। तत्पश्चात दुकान मंे तलाशी लिए जाने पर बेचने के लिए रखे गए 12 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 4 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 16 पाव (कुल 2.88 बल्क लीटर ) देशी मदिरा बरामद कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान अमन किराना स्टोर्स के पास सड़क किनारे मदिरापान करते हुए हरफतराई निवासी प्रियांशु डिंडोलकर पिता चंद्रहास डिंडोलकर तथा मोहन डांगी पिता रामचंद्र डांगी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (च)(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles