नैला खोखसा में धान चोरी करने वाले अपचारी बालक सहित 02 गिरफ्तार

0
494

Johar36garh| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के खोखसा में खलिहान में धान की मिसाई कर बोरे मे रखे धान की चोरी हो गई थी |  पुलिस ने चोरी करने वाले 3  लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| चोरों में 1 नाबालिक भी शामिल है | मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामरतन साहू निवासी ग्राम खोखसा ने चौकी नैला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 3-4दिसंबर की दरमियानी रात में इसके ब्यारा में रखे धान से 10-12 कट्टी धान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि खोखसा के 3-4लड़के जो प्रार्थी के घर के आसपास रहते है उनकी गतिविधि संदिग्ध है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे)के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्री जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में संदेही मोहनीश चौहान,सोनू आनंद रोहिदास और एक अपचारी बालक  को तलब कर पूछताछ करने पर पहले तो आरोपियों द्वारा अपराध से इंकार किया गया किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर टूट गए और बताये की अपचारी बालक सहित कुल 4 लोग मिलकर प्रार्थी के ब्यारा से धान कट्टी को चोरी किये थे जिसे आपस मे बाट लिए थे और बेचने के लिए अपने घर के पीछे छिपाकर रखे है।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किये धान कट्टी में से कुल 5 कट्टी धान को जब्त किया गया शेष धान कट्टी को फरार साथी राजेन्द्र रोहिदास रखा है बताये है आरोपी 1मोहनीश उर्फ बिट्टू चौहान पिता शिव कुमार चौहान उम्र 21 वर्ष 2.सोनू आनंद रोहिदास पिता मोहन लाल रोहिदास उम्र  वर्ष एवं एक अपचारी बालक को धारा 379,34 भादवि के तहत आज दिनांक 13.12.19 को गिरफ्तार किया गया है ।फरार आरोपी राजेन्द्र रोहिदास को जल्द ही गिरफ्तार कर शेष धान कट्टी की बरामदगी की जाएगी।गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि केपी टंडन,प्रधान आरक्षक अश्विनी राठौर,आर. लक्ष्मीकांत कश्यप,अमृत सूर्या,भूषण राठौर एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा