VIDEO : धान खरीदी केंद्र के चबूतरा निर्माण में भ्रष्टाचारी फिर भी अधिकारियों ने की पास, ग्रामीणों ने की शिकायत

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला जैजैपुर के ग्राम पंचायत भातमाहुल के उप सरपंच और पंचों ने धान खरीदी केंद्र के चबूतरा निर्माण में भ्रष्टाचारी का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है | 

ज्ञापन में उन्होंने बताया की है की जो काम मनरेगा से होता है उसे JCB से कराया गया है, साथ ही निर्माण कार्य में मानक का भी अनदेखी की गयी है | जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने भी सूक्ष्मता से जांच न करते हुए उसे पास कर दिया गया है | ज्ञापन में अधिकारियों पर सरपंच को लाभ दिलाने आरोप भी लगाया है |

See also  Janjgir : जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने पुनः पीड़िता पर बनाया शारीरिक संबंध के लिए दबाव, मोबाईल पर भेजे महिला के अश्लील वीडियो, एसपी ऑफिस में लगाई फरियाद