केंद्र सरकार के धान खरीदने इनकार करने के बाद भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने की तैयारी कर रही है। इसके लिये छत्तीसगढ़ सरकार 21 हजार करोड़ का कर्ज ले सकती है । सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।
भूपेश सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है । इस साल धान खरीदी के लिए सरकार को 21 हजार करोड़ की जरूरत है, जिसके लिए वो कर्ज ले रही है। जिसमें से 15 हजार करोड़ रुपये से धान खरीदी की जाएगी और 6 हजार करोड़ रुपये से किसानों को बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अधिकारियों ने कर्ज को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।