Thursday, December 12, 2024
spot_img

धनलक्ष्मी योजना, बालिकाओं को सरकार दे रही है एक लाख की आर्थिक सहायता, जाने कैसे

Dhan Lakshmi Yojana: एक वक्त था जब महिलाओं को शुभ नहीं माना जाता था. हर कोई सोचता था कि उनके घर पर लड़का ही जन्म ले और उनके वंश को आगे बढ़ाये. पर अब जमाना बदल चुका है. आज महिलाएं हर फील्ड में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. पर अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर स्थिति बदली नहीं है. ऐसे में सरकारी भी लड़कियों की स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित कर रही है जिससे उन्हें हर अधिकार मिल पाए.

धनलक्ष्मी योजना के तहत मिलेगी एक लाख की आर्थिक सहायता 

भारत में अब भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बालिका वध और बाल विवाह इत्यादि आज भी प्रचलित है. इस प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने धन लक्ष्मी योजना को शुरू किया हो. जिसके तहत लड़कियों के परिवारों को ₹1 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि उनका अच्छे से पालन पोषण हो पाये. आइये जानते है कि धन लक्ष्मी योजना क्या है.

 

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ उधम क्रांति योजना, युवाओं को 50% सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण, 50 लाख तक देगी ऋण

 

 बालिकाओं के जीवन में आएगी धन और समृद्धि 

धन लक्ष्मी योजना बालिकाओं के जीवन में लक्ष्मी यानि कि धन और समृद्धि लाने की तरफ एक कदम है. इस योजना के अनुसार ₹100000 तक की वित्तीय सहायता बालिका की माँ को दी जाती है ताकि उसके पालन पोषण में कमी ना आए. आपको बता दें कि इसमें सहायता राशि एक ही बार में नहीं, बल्कि टीकाकरण पूरा होने पर, स्कूल में प्रवेश करने पर, और 18 वर्ष की आयु पूरी करने जैसे अलग अलग चरणों में दी जाती है. यह एक सह-पायलट योजना है जो भारत के कुछ ही ज़िलों में मौजूद है.

योजना की विभिन्न विशेषताएं

  • लड़कियों के जन्म और जीवन के विभिन्न अहम चरणों में ₹100000 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.
  • इस योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाता है.
  • लड़की के 18 साल के होने बाद परिपक्वता कवर के साथ उसका बीमा करवाया जाता है.
  • इससे कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है.
  • अब जब लड़कियां शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगी तो इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.

योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • जिस राज्य में यह योजना लागू है, आवेदक उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • जिस परिवारों में बेटी ने जनम लिया है, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • बेटी का जन्म पंजीकृत होना चाहिए.
  • निर्धारित टीकों का पूरा टीकाकरण होना चाहिए.
  • प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्कूल में एडमिशन होना चाहिए.
  • इन सब के अतिरिक्त राज्य द्वारा कुछ अन्य शर्तें भी निर्धारित की जा सकती हैं.

 

इसे भी पढ़े :-पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख रूपये तक का लोन, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, ऐसे करे आवेदन

 

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बेटी का जनम प्रमाण पत्र
  • स्कूल नामांकन प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता विवरण

किस प्रकार करें धन लक्ष्मी योजना में आवेदन

निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके धन लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है:-

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में जाना होगा.
  • वहां पर अधिकारीयों से धन लक्ष्मी योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सारी जानकारी सावधानीपूर्वक और सही तरीके से भरनी होंगी.
  • अब इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा.
  • यह भरे हुए फॉर्म को आपने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में जमा करवाना होगा.
  • वहां पर जो अधिकारी होंगे, वो फॉर्म में दी गई जानकारी की अच्छे से जांच-पड़ताल करेंगे.
  • आपके द्वारा दी जानकारी अगर सही पाई जाती है तो धन लक्ष्मी योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

 

 

छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles