Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के शिवरीनारायण के धरदेई में एक आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता के घर घुसकर कुछ लोगों मारपीट करते हुए जान से मरने की धमकी दी, साथ ही उनके माता-पिता के साथ भी मारपीट की है | महिला की शिकायत पर शिवरीनारायण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंजुलता सिंह के घर के सामने 21 मार्च की शाम 6:30 बजे शुभम साहू अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी गेंद आकर मंजूलता के पिता जी के पैर लगी| जिस पर मंजुलता ने उन्हें क्रिकेट खेलने पर मना किया जिससे चंद्र्रिका साहू, दीपिका साहू, सुभम साहू, तथा रमेश ने मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गालीयां देते जान से मारने की धमकी देकर घर अंदर घुस कर डण्डा व हाथ मुक्का से मारपीट की घटना को अंजाम दिया | साथ ही उन लोगों ने मंजूलता के मां एवं पिता से भी मारपीट किया | मंजुलता ने इसकी शिकायत पर शिवरीनारायण पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |