Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में धर्मांतरण करने वाले ग्राम काकड़ाबेड़ा व सिघनपुर के 16 परिवार के घरों में कुछ लोगो ने जमकर तोड़फोड़ की है। इसके बाद उपजे तनातनी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
इस घटना को कारित करने वाले ग्रामीणों को समझाते रहे। लेकिन वे मानने को तैयार ही नही थे।जानकारी के मुताबिक़, धर्मांतरण की सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने, पहले उन लोगो को समझाने का प्रयास करते हुए अपने मूल धर्म मे लौट आने की बात कही थी। पर ऐसा होता न देख कुछ ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दे दिया और देखते ही देखते गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।