दिब्यांग दिवस पर छलका दिब्यांगों का दर्द, कहा योजनाएँ बस नाम की, असल जिंदगी मुश्किलों से भरी

JJohar36garh News|दिब्यांग दिवस पर जांजगीर जिला के पामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिब्यांगों का दर्द छलक उठा, उन्होंने बताया की शासन द्वारा बताई जा रही योजनाएँ बस नाम की है, नेताओं का भाषण केवल एक छलावा मात्र है, हमारी असल जिन्दगी मुश्किलों से भरी है, समानता हमें ना परिवार में मिलती है और न ही समाज में, हर जगह हमें बेबसी का सामना करना पड़ता है|

दिब्यांग तुलाराम खरे कांग्रेस सरकार ने चुनाव में घोषणा किया थी पंचायत चुनाव में दिब्यांगों को जनपद और जिला पंचायत में मनोनीत करके लाया जाएगा, लेकिन चुनाव जितने के बाद हमें भूल गई| उन्होंने कहा शासन-प्रशासन की मंशा हमें ऊपर उठाने की नहीं है, हमें किसी जगह में बराबरी का हक नहीं मिलता, हमें हर जगह नकार दिया जाता है| यही सच्चाई है सरकार का|

दिब्यांग ईश्वरी पटेल सरकार हमें कभी अक्षम, निःशक्त, विकलांग, निःसहाय अब दिब्यांग के नाम से जाना जा रहा है | हर 5 सालों में हमारा नया-नया नामकरण हो रहा है, लेकिन हमारी स्थिति में सुधर नहीं हो पा रहा है| योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित है, आज भी 75 प्रतिशत दिब्यांगों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है | हमारे लिए विभिन्न योजनाएँ बनी हुई है, लेकिन शासन की मंसा सही नहीं है, इसलिए हमें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है|

See also  निजी एयरोस्पेस कंपनी टीएसआई ने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए छत्तीसगढ़ के राजशेखर पैरी का चयन किया