ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 का आवेदन कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों को सावधानी बरतने की दी सलाह

जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बीच बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से दिव्यांगजन (PH) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना साझा की है।

PH अभ्यर्थियों के लिए आवेदन में विशेष सावधानी अनिवार्य
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री आलोक राज ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि PH श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि चयन प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा उनकी दिव्यांगता की जांच की जाएगी। यह जांच दस्तावेज सत्यापन (DV) के समय की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी उम्मीदवार की दिव्यांगता प्रतिशत निर्धारित सरकारी मानकों से कम पाई जाती है, तो उसे केवल PH श्रेणी से ही नहीं, बल्कि अन्य आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी आदि में भी अयोग्य घोषित किया जा सकता है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल सत्यापन योग्य और वास्तविक दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन करें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी या निरस्तगी का सामना न करना पड़े।
 
31 अगस्त को होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के अंतर्गत गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 683 और अनुसूचित क्षेत्र के 167, कुल 850 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए OMR आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

See also  घर में घुसकर दरोगा ने किया अपमानित, आहत स्कूल संचालक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले पत्नी को किया मैसेज

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से 18 जुलाई 2025, रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी अंतिम तिथि तक किया जा सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

    पहले आप आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    होमपेज पर दिए गए "Recruitment" या "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
    यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो SSO ID के माध्यम से रजिस्टर करें।
    लॉगिन करने के बाद VDO Recruitment 2025 को सेलेक्ट करें।
    आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
    अंत में फॉर्म सब्मिट करें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।