पुष्पा 2 के आने के पहले पार्ट 3 की चर्चा ज़ोरों पर

साल 2021 के आखिर में आई फिल्म पुष्पा (Pushpa) के ज़रिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म का लोगों के ऊपर इस कदर खुमार चढ़ा था कि सोशल मीडिया पर हर जगह इस फिल्म के गाने और डॉयलॉग ही छाए हुए थे.

बहरहाल, पहले पार्ट के बाद अब लोगों को पुष्पा 2 (Pushpa 2) का काफी बेसब्री से इंतज़ार है. रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है, और साल 2023 तक ये फिल्म दर्शकों को देखने के लिए मिल सकती है. गौरतलब है कि पुष्पा 2 को आने में अभी टाइम है हालांकि इसी बीच इसके तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.

फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नज़र आए एक्टर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) ने पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मलयंकुंजु’ (Malayankunju) के प्रोमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘पुष्पा’ को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि- ‘जब सुकुमार सर ने मुझे पुष्पा की कहानी सुनाई थी तो उस समय ये फिल्म एक पार्ट की होने वाली थी. लेकिन पुलिस स्टेशन और सेकेंड हाफ में मेरे सीन के बाद इसे दो हिस्सों में प्लान किया गया.’वहीं आगे एक्टर ने बताया- ‘हाल ही में जब उनसे मेरी बात हुई, तो उन्होंने मुझे पुष्पा 3 (Pushpa 3) के लिए तैयार रहने के लिए कहा क्योंकि उनके पास इसे करने के लिए बहुत सारे मटेरियल्स हैं’.

बहरहाल, अब फहाद फासिल (Fahadh Faasil) के इंटरव्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और पुष्पा 3 (Pushpa 3) को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.(Ajency)

Join WhatsApp

Join Now