गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बन रहा मंदिर, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना, विरोध शुरू

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बन रहा मंदिर, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना, विरोध शुरू : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अनदेखी करते हुए शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कुछ सामाजिक संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है | जल्द ही इन संगठनों के द्वारा इसके विरोध में ज्ञापन सौपते हुए धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।

 

इसे भी पढ़े :- स्कॉलरशिप आया की नहीं, घर बैठे मोबाइल से चेक करें, जाने कैसे

 

 

दरअसल गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का एक मात्र विश्वविद्यालय है | यहाँ का परिसर बहुत व्यापक रूप में फैला हुआ है| इसके ग्रंथालय के सामने एक शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे कुछ सामाजिक संगठन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना मान रहे है| इस निर्माण कार्य के स्थल पर एक फ्लेक्स भी लगाया गया है | जिसमें सार्वजनिक शिव मंदिर का जिक्र है। इसमें लिखा है कि आवासीय परिसर के मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक शिव मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है। आप सभी से सहयोग की कामना है। भवदीय में गुरु घसीदास विश्वविद्यालय परिवार अंकित है। इस बोर्ड में सहयोग हेतु संपर्क करें लिखा है जिसमें राजेश सोनी और डॉक्टर अशोक तिवारी का नाम लिखा है।

 

इसे भी पढ़े :-पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख रूपये तक का लोन, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, ऐसे करे आवेदन

 

इसके विपरीत यह निर्माण कार्य हो रहा है। बोर्ड में साफ-साफ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर आवासीय परिसर लिखा हुआ है। इस बात की भनक जब कुछ संगठनों को लगी तब वह सूचना के अधिकार के तहत इसकी जानकारी मांगी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ सामाजिक संगठनों ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया है। जल्द ही इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए निर्माण रोकने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

 

सर्वोच्च न्यायालय के 29 सितंबर 2009 के आदेश

सर्वोच्च न्यायालय के 29 सितंबर 2009 के आदेश का उल्लेख किया है। इस बारे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देशित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अब से सार्वजनिक सड़कों, सार्वजनिक पार्कों या अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि पर मंदिर, चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारा आदि के नाम पर कोई अनधिकृत निर्माण नहीं किया जाएगा या इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बन रहा मंदिर, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना, विरोध शुरू

Join WhatsApp

Join Now