VIDEO : Breaking : पामगढ़ में दीवाल गिरने से 15 बकरियों की मौत, तेज बारिश से हुआ हादसा

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत भुईगांव में बारिश से आज तड़के दीवाल ढह गई, जिसमें दबकर 15 बकरियों की मौत हो गयी|  पामगढ़ पुलिस और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बकरियों का पोस्टमार्डम किया |

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुईगांव वार्ड नंबर 20 आंबेडकर चौक निवासी गीता यादव पिता दसुवा यादव 40 साल प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम अपनी बकरियों को चरा कर घर में बनाए कोठा में रख दिया था | कोठा में लगभग 23 बकरियां थी | रविवार को क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी, सोमवार की सुबह कोठा की दीवाल भरभरा कर गिर गई | जिसके मलवे में दबकर 15 बकरियों की मौत हो गई |  दीवाल गिरने की आवाज़ सुनकर सभी लोग मौके पर पहुंचे, जिसमें से 6 बकरियों को बचा लिया गया |  जबकि 15 बकरियां मलवे में दब गई जिसमें दबकर 15 बकरियों की मौत हो गयी| घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई, मौके पर पामगढ़ पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बकरियों का पोस्टमार्डम किया |

See also  CG: 14 साल की लड़की को गैंगरेप के बाद दरिंदगी, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती, 2 गिरफ़्तार, 3 फरार