Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में हाथरस की घटना को लेकर सभी संगठनों में काफी रोष देखा जा रहा है| अकलतरा में नाराज लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आंबेडकर चौक में पुतला फूंका और उनके विरोध में नारे भी लगाए| इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों ने मोदी-योगी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया | साथ इस घटना को लेकर जिलाभर में विरोध शुरू हो गया है| जिले के सभी जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया है |
डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन ,भीम रेजिमेंट, भीम आर्मी, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं बहुजन समाज अकलतरा के द्वारा एवं गांव के सामाजिक व्यक्तियों द्वारा उत्तरप्रदेश के हाथरस से बहुजन समाज की बेटी और उसके परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ में कैंडल मार्च निकाला गया| जो आंबेडकर चौक से शास्त्री चौक, मस्जिद रोड से स्टेशन रोड होते कैंडल मार्च निकाला गया| जो पुनः शास्त्री चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आंबेडकर चौक पर पुतला फूंका गया। साथ ही आंबेडकर चौक पर एक जुट होकर पीड़िता बहन को मन से भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन रखते हुए उनको याद कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। बहन को न्याय व दोषियों को फाँसी मिले का नारा लगाते हुये आक्रोश जताया गया।
साथ ही सभी ने एक सुर पर आवाज देते हुए कहा बहन हम शर्मिंदा है क्यू तेरे क़ातिल अभी जिंदा है| देश भर से न्याय के लिए आवाजें उठ रही है। साथ ही साथ विरोध करते हुए समाज के युवाओ ने कहा कि हत्यारे बलात्कारी दरिंदों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और आरोपी को बचाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने कहा की आज उत्तर प्रदेश महिलाओं और बेटियों के लिए पूरी तरह असुरक्षित है।
उन्होंने कहा की हाथरस की घटना दिल दहला देने वाली है और पूरे समाज के लिए कलंक है इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के लिए क्या सज़ा होगी योगी जी बेटी बचाओ का खोखला नारा देने वाले आज चुप क्यों हैं ? अपराधियों को क्यों बचाया जा रहा है? उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के सरकार में हाथरस की 19 साल की लड़की से पहले 4 दरिंदो ने गैंगरेप किया.दरिंदों ने गैंगरेप के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी ताकि जिंदा भी रहे तो चल न सके उसकी जीभ काट दी गई ताकि वो बोल न सके.दुपट्टे से उसका गला भी घोंटा गया.लेकिन फिर भी 15 दिन तक वो जिंदा रही.आंखों से ,इशारों से भाई को कुछ बताने की कोशिश करती रही सरेआम फांसी होनी चाहिए शर्म कि बात है कि योगी आदित्यनाथ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिए बेटी बचाओ का डोंग करते है।
पामगढ़ में भी दलित संगठनों में दिखा रोष
दलित क्रांति के लिए प्रचलित ब्लॉक पामगढ़ में भी इस घटना को लेकर काफी रोष देखने को मिला| विभिन्न दलित संगठनों द्वारा पामगढ़ के हृदय स्थल आंबेडकर चौक में कैंडल जलाया और मनीषा की आत्म की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा | इसके साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा बैठक आयोजित कर इसका विरोध कर रहे है | पामगढ़ ब्लॉक के अधिकांश गांवों में विरोध के स्वर निकल रहे हैं | गांव के मुख्य चौक पर भी कैंडल जला कर शासन-प्रशासन की नीति का विरोध कर रहे हैं |





https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/trelar-ki-thokar-se-yukti-ki-mout/