कोरबा। आर पी एफ ने ई रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दो टिकट दलालों को घरदबोचा गया जो फर्जी आईडी बना कर रेलवे टिकट तैयार कर करते थे।
कोरबा आर पी एफ प्रभारी वीरेंद्ररसिह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छुरी कला निवासी रमेश कुमार और टीपी नगर निवासी अम्बिका प्रजापति नामक युवकों के सेंटर में दबिश दी गई। उनके पास से 26 हजार कीमती रेलवे ई टिकट बरामद हुये है। पकड़े गये एजेंट फर्जी आई डी बनाकर पासवर्ड तैयार करते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से प्रिंटर, कंप्यूटर, टिकट और नगदी रकम बरामद किया गया है, इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।