Sunday, September 15, 2024
spot_img

दो दुकानों में लगी भीषण आग, जला लाखों का सामान

फाइल फोटो 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना इलाके के हैदराबाद बाजार में रविवार की शाम लगभग सात बजे अज्ञात कारणों से शिवम आशीष इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो मोबाइल की दुकान में आग लग गई।
आग बेसमेंट में लगने से जब धुंआ चारों तरफ फैलने लगा तब लोगों को जानकारी हुई। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता, तब तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धू-धूकर जलने लगे।

आग बेकाबू होते देख तत्काल फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी नहीं होने से किसी काम नहीं आ सकी।

हादसे की सूचना पर बस्ती के एडिशनल एसपी पंकज हरैया सीओ एसपी सिंह, परसरामपुर थानेदार समेत तमाम अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। लेकिन एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आग बढ़कर बगल ही आशीष ऑटोमोबाइल की दुकान तक आग फैल गई । बाजार में अफरा-तफरी मच गई । लोग बुझाने का प्रयास करने लगे। धीरे-धीरे सामानों को बाहर निकाला जाता रहा। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles