रिश्वत मांगने वाली दो महिला पटवारी निलंबित

लोरमी। राज्य सरकार ने ने रिश्वत मांगने वाली दो महिला पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में महिला पटवारी का ​रिश्वत मांगने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। पटवारी के वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई हुई है। निलंबित महिला पटवारियों में हल्का नम्बर 39 की कृष्णा कुलमित्र और हल्का नम्बर 43 की सावित्री अंचल शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now